Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शाम होते होते ही मुझे इस पूरे दिन से नफ़रत

White शाम होते होते ही मुझे इस
 पूरे दिन से नफ़रत सी होने लगती है 
 मैं बुहार कर फेंक देना चाहता हूँ 
ये दिन को इससे पहले कि रात हो 

और वो और ज़्यादा बोझिल हो , 
अवसाद से भरी होती जाए 
जैसे कोई चादर सा झटकता हो 
उसी तरह ये दिन को भी  झटक कर 

वो नयी सुबह को ले आना चाहता हूँ 
डूबते सूरज के साथ साथ ही मैं भी न जाने क्यू डूबने लगता हूँ

©Shivkumar
  #SunSet #सूर्यास्त #sunsetnature  #nojotohindi #Nojoto 



#शाम  होते होते ही मुझे इस
 पूरे दिन से #नफ़रत  सी होने लगती है 
 मैं बुहार कर फेंक देना चाहता हूँ 
ये दिन को इससे पहले कि #रात  हो ll

#SunSet #सूर्यास्त #sunsetnature #nojotohindi Nojoto #शाम होते होते ही मुझे इस पूरे दिन से #नफ़रत सी होने लगती है मैं बुहार कर फेंक देना चाहता हूँ ये दिन को इससे पहले कि #रात हो ll #सूरज #सुबह #कविता

171 Views