Nojoto: Largest Storytelling Platform

“एसिड अटैक” (प्रेरक लेख) अनुशीर्षक में://👇👇

“एसिड अटैक” 
(प्रेरक लेख)
अनुशीर्षक में://👇👇    


 मेरी एक दोस्त भावना एक दिन लखनऊ शहर में शिरोज काफ़ी रेस्त्रा में साथ जाने के लिए आमंत्रित किया। ये रेस्त्रा लखनऊ के अलावा आगरा और उदयपुर में भी एसिड अटैक सरवाइवर्स के स्थित है। मैं बहुत खुश हुई क्योंकि मुझे एसिड अटैक सरवाइवर्स लड़कियों से मिलने का मौका मिल रहा था। निश्चित समय पर घर से कैब से गोमतीनगर के प्रसिद्ध शिरोज रेस्त्रा जो महिला कल्याण निगम के तहत एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए चलाया जाता है, वहांँ हम दोनों पहुंँच। भावना को वहांँ पर काम करने वाली सरवाइवर्स का इंटरव्यू लेना था। वहांँ के 4 लड़कियों का भावना ने इंटरव्यू लिया, उन्होंने अपने जीवन में घटे दर्दनाक हादसा के बारे में विस्तार से बताया। कैसे और कब और क्यों उनके ऊपर एसिड डाला गया।
सब सुन कर हम लोग की रूह कांँप उठी। समाज कैसे किसी के साथ जबर्दस्ती कर सकता है हर लड़की को अपनी जीवन की आज़ादी है। आप किसी से बलपूर्वक प्रेम या सम्मान नहीं पा सकते। बदले की भावना में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि उसको समझ में ही नहीं आता कि वो गलत करने जा रहा है। किसी के चेहरे या शरीर पर एसिड फेक कर समाज को क्या बताना चाहते है, कि देखो हमने अपना बदला ले लिया। उन लड़कियों से मिलने के बाद पता चला कि कैसे फिर से नए जीवन की शुरुआत की। परिवार वालों, दोस्त, एनजीओ, कोर्ट और सरकार के सहायता से पहले शरीर का प्लास्टिक सर्जरी कराया, फिर सरकार ने इनको महिला कल्याण निगम की सहायता से शिरोज काफी रेस्त्रा खुलवाया ताकि ये अपने पैरों पर खड़े हो सकें। धीरे धीरे वक्त के साथ उन लड़कियों ने जीना सीख लिया, अब वो खुश होकर अपने हाथों से बने काफी और नूडल्स जो कि जायकेदार होता है बनाती हैं और आम जनता बहुत ही चाव से खाती पीती है। उन लोगों की दुबारा जीने की जिजीविषा देख मन खुश हो गया, बहुत ही शांत और सुखद वातावरण होता है। वहांँ पर मेनू उपलब्ध है जिससे आप ऑर्डर करके के कुछ भी खा सकते हैं। वो लोग हाथ से बनी ज्वैलरी भी बेचती हैं। अब ये रेस्त्रा और यहांँ की एसिड सरवाइवर्स लड़कियों के साथ swiggy और zomato से भी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर शहर में अपनी जायकेदार खाने का सेवा दे रहा है। वहां से हम लोग को ज़िन्दगी के लिए बहुत ही प्रेरणा मिली। 
Round 2 एसिड अटैक (प्रेरक लेख)
image courtesy: Google
#rzempowerink2 
#restzone 
#yqrestzone 
#womensday
“एसिड अटैक” 
(प्रेरक लेख)
अनुशीर्षक में://👇👇    


 मेरी एक दोस्त भावना एक दिन लखनऊ शहर में शिरोज काफ़ी रेस्त्रा में साथ जाने के लिए आमंत्रित किया। ये रेस्त्रा लखनऊ के अलावा आगरा और उदयपुर में भी एसिड अटैक सरवाइवर्स के स्थित है। मैं बहुत खुश हुई क्योंकि मुझे एसिड अटैक सरवाइवर्स लड़कियों से मिलने का मौका मिल रहा था। निश्चित समय पर घर से कैब से गोमतीनगर के प्रसिद्ध शिरोज रेस्त्रा जो महिला कल्याण निगम के तहत एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए चलाया जाता है, वहांँ हम दोनों पहुंँच। भावना को वहांँ पर काम करने वाली सरवाइवर्स का इंटरव्यू लेना था। वहांँ के 4 लड़कियों का भावना ने इंटरव्यू लिया, उन्होंने अपने जीवन में घटे दर्दनाक हादसा के बारे में विस्तार से बताया। कैसे और कब और क्यों उनके ऊपर एसिड डाला गया।
सब सुन कर हम लोग की रूह कांँप उठी। समाज कैसे किसी के साथ जबर्दस्ती कर सकता है हर लड़की को अपनी जीवन की आज़ादी है। आप किसी से बलपूर्वक प्रेम या सम्मान नहीं पा सकते। बदले की भावना में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि उसको समझ में ही नहीं आता कि वो गलत करने जा रहा है। किसी के चेहरे या शरीर पर एसिड फेक कर समाज को क्या बताना चाहते है, कि देखो हमने अपना बदला ले लिया। उन लड़कियों से मिलने के बाद पता चला कि कैसे फिर से नए जीवन की शुरुआत की। परिवार वालों, दोस्त, एनजीओ, कोर्ट और सरकार के सहायता से पहले शरीर का प्लास्टिक सर्जरी कराया, फिर सरकार ने इनको महिला कल्याण निगम की सहायता से शिरोज काफी रेस्त्रा खुलवाया ताकि ये अपने पैरों पर खड़े हो सकें। धीरे धीरे वक्त के साथ उन लड़कियों ने जीना सीख लिया, अब वो खुश होकर अपने हाथों से बने काफी और नूडल्स जो कि जायकेदार होता है बनाती हैं और आम जनता बहुत ही चाव से खाती पीती है। उन लोगों की दुबारा जीने की जिजीविषा देख मन खुश हो गया, बहुत ही शांत और सुखद वातावरण होता है। वहांँ पर मेनू उपलब्ध है जिससे आप ऑर्डर करके के कुछ भी खा सकते हैं। वो लोग हाथ से बनी ज्वैलरी भी बेचती हैं। अब ये रेस्त्रा और यहांँ की एसिड सरवाइवर्स लड़कियों के साथ swiggy और zomato से भी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर शहर में अपनी जायकेदार खाने का सेवा दे रहा है। वहां से हम लोग को ज़िन्दगी के लिए बहुत ही प्रेरणा मिली। 
Round 2 एसिड अटैक (प्रेरक लेख)
image courtesy: Google
#rzempowerink2 
#restzone 
#yqrestzone 
#womensday