Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौड़ती भागती इस जिंदगी में कुछ पल सुकूँ के साथ हूँ

दौड़ती भागती इस जिंदगी में
कुछ पल सुकूँ के साथ हूँ मैं
मेहफिल में नहीं
ख़ुद अपने साथ हूँ मैं
पर अकेली नहीं
अपनी डायरी और कलम के साथ हूँ मैं
अकेलापन नहीं यहाँ
प्रकृति के पास हूँ मैं
उसके केनवास् मे उतरी चित्रों की कहानी देख हैरान हूँ मैं
रंग बिरंगी इस दुनियाँ से कितनी अंजान हूँ मैं
देखे ही नहीं चैन से कभी ये खूबसूरत पल
आज उतरकर अपनी जिंदगी की नाव से
इस नयी कस्ती पर सवार हूँ मैं
आज बस अपने साथ हूँ मैं
दौड़ती भागती इस जिंदगी में
कुछ पल सुकूँ के साथ हूँ मैं।। 
                   अमृता साहू ✍️...

©Amrita sahu
  #Naturelover
#self_love