Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये अतीत का जाल कभी पीछा नहीं छोड़ता हैं । आसानी से

ये अतीत का जाल कभी पीछा नहीं छोड़ता हैं ।
आसानी से इसकी जकड़न से छुड़ा भी नहीं जाता हैं ।
पर सोचती हूं ....क्या!! जरुरी हैं अपने इस अतीत को भुलाना
जो देता हैं हमें नसीहतों का खजाना ।
हम एक उगता हुआ फुल ,वो अतीत काँटों सा माना जाता हैं 
जो हमारी खुबसूरत जिंदगी को अक्सर टूटने से बचाता हैं 
इस अतीत में ना जाने कितने तजुर्बे छुपे हुए हैं 
पर्दों के पीछे के ना जाने कितने राज बेपर्दा हुये हैं 
इन तजुर्बों से जिंदगी जीना सीख जाते हैं 
ना जाने कितनी गल्तियां करने से बच जाते हैं 
फिर भी ना जाने क्योँ 
लोग पीछे मुड़कर देखने से डरते हैं 
उस अतीत से अक्सर दूर भागते हैं 
माना ये मैनें भी कि हर अतीत सुखदयी नहीं होता 
तजुर्बा उसमें हर बार नहीं होता 
लेकिन हमारी जिंदगी में 
वो अपनी भी इक ईंट जचाए रखता हैं 
बुनियाद उस ईंट की बहुत पक्की होती हैं 
जो जिंदगी के मकान को ढहने से बचा जाती हैं 
इसिलिये मुड़ो पीछे मुड़कर जरुर देखो
जिंदगी की आपाधापी में बीत गये जो दिन 
उनकी बुनियादो से जीवन को हमेशा नये रूप में रखो ।।
((अतीत की जंजीरों को जकड़न ना समझो इसे जीवन की नैया पार करने वाली वो ठोस रस्सी समझो जो हमेशा आपको कुछ ना कुछ सिखाती रहती हैं ।))
😊😊😊 #nojoto#nojotofilm#pottery#past
ये अतीत का जाल कभी पीछा नहीं छोड़ता हैं ।
आसानी से इसकी जकड़न से छुड़ा भी नहीं जाता हैं ।
पर सोचती हूं ....क्या!! जरुरी हैं अपने इस अतीत को भुलाना
जो देता हैं हमें नसीहतों का खजाना ।
हम एक उगता हुआ फुल ,वो अतीत काँटों सा माना जाता हैं 
जो हमारी खुबसूरत जिंदगी को अक्सर टूटने से बचाता हैं 
इस अतीत में ना जाने कितने तजुर्बे छुपे हुए हैं 
पर्दों के पीछे के ना जाने कितने राज बेपर्दा हुये हैं 
इन तजुर्बों से जिंदगी जीना सीख जाते हैं 
ना जाने कितनी गल्तियां करने से बच जाते हैं 
फिर भी ना जाने क्योँ 
लोग पीछे मुड़कर देखने से डरते हैं 
उस अतीत से अक्सर दूर भागते हैं 
माना ये मैनें भी कि हर अतीत सुखदयी नहीं होता 
तजुर्बा उसमें हर बार नहीं होता 
लेकिन हमारी जिंदगी में 
वो अपनी भी इक ईंट जचाए रखता हैं 
बुनियाद उस ईंट की बहुत पक्की होती हैं 
जो जिंदगी के मकान को ढहने से बचा जाती हैं 
इसिलिये मुड़ो पीछे मुड़कर जरुर देखो
जिंदगी की आपाधापी में बीत गये जो दिन 
उनकी बुनियादो से जीवन को हमेशा नये रूप में रखो ।।
((अतीत की जंजीरों को जकड़न ना समझो इसे जीवन की नैया पार करने वाली वो ठोस रस्सी समझो जो हमेशा आपको कुछ ना कुछ सिखाती रहती हैं ।))
😊😊😊 #nojoto#nojotofilm#pottery#past
kanikaswami6140

Kanika swami

New Creator