Nojoto: Largest Storytelling Platform

एहसास है दिल को,अब नहीं कोई मेरा..! डूब गई ज़िन्दग

 एहसास है दिल को,अब नहीं कोई मेरा..!
डूब गई ज़िन्दगी,हुआ न फिर सवेरा..!

तन्हा है दिल,बहुत बड़ी मुश्किल..!
सुख का सूरज उगता नहीं,क्यों छँटता नहीं अँधेरा..!

वो दिल में आकर,मोहब्बत का महल पाकर..!
बसा हुआ है,अब तक जो ठहरा..!

भाव का अभाव,दिखता नहीं चेहरे पर..!
दिल में बना कर जगह,यूँ करता रहा बसेरा..!

ज़िन्दगी भर करते आये,क्या तेरा क्या मेरा..!
पर असलियत यूँ औकात दिखाते,घने बादलों ने घेरा..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #watchtower #ehsaashaidilko