Nojoto: Largest Storytelling Platform

हसरत ऐ दीद दिल में पाले बैठे थे। मुड़ के देखा वोह क

हसरत ऐ दीद दिल में पाले बैठे थे।
मुड़ के देखा वोह किसी और का चांद हो गए।
हम हर घड़ी उनको याद में रहे बेचैन।
वोह छोड़ के दामन हमारा और के साथ हो गए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "हसरत-ए-दीद" "hasrat-e-diid" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है देखने की इच्छा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है desire to see. अब तक आप अपनी रचनाओं में देखने की इच्छा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हसरत-ए-दीद का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण - 

हसरत-ए-दीद में आख़िर को दम अपना उल्टा
पर्दा-ए-चश्म न उस शोख़ ने अपना उल्टा
हसरत ऐ दीद दिल में पाले बैठे थे।
मुड़ के देखा वोह किसी और का चांद हो गए।
हम हर घड़ी उनको याद में रहे बेचैन।
वोह छोड़ के दामन हमारा और के साथ हो गए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "हसरत-ए-दीद" "hasrat-e-diid" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है देखने की इच्छा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है desire to see. अब तक आप अपनी रचनाओं में देखने की इच्छा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हसरत-ए-दीद का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण - 

हसरत-ए-दीद में आख़िर को दम अपना उल्टा
पर्दा-ए-चश्म न उस शोख़ ने अपना उल्टा