White स्वतंत्रता का सूरज, आज चमका है फिर, हर दिल में जागा, नया सवेरा, नया हंस। वीरों के बलिदान का, ये अमर पैगाम, हमेशा रहे स्वतंत्र, यही है हमारा ध्येय तमाम। तिरंगे की शान में, झुके हर सिर, आजादी का ये दिन, हो सदा अमर। देशभक्ति का दीपक, जलता रहे सदा, स्वतंत्रता की इस ज्योति से, हर दिल हो सजीव और सदा। स्वतंत्रता का सूरज, आज चमका है फिर, हर दिल में जागा, नया सवेरा, नया हंस। वीरों के बलिदान का, ये अमर पैगाम, हमेशा रहे स्वतंत्र, यही है हमारा ध्येय तमाम। ©Lucky Latest "जहां तिरंगा लहराए, वहां दिल गर्व से भर जाए।" "राष्ट्रप्रेम की धारा, तिरंगे का अभिमान। जय हिंद!" #happy_independence_day #sandeeplguru #viral #Nojoto #Like # poetry in english love poetry in hindi poetry in hindi Dr Garima tyagi(अक्षरश : हिंदी साहित्य dg) Dr. uvsays