Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो पुरानी यादें लिए तुम्हारी, उस जगह बैठा हूं जहां

वो पुरानी यादें लिए तुम्हारी, उस जगह बैठा हूं
जहां मिला था तुझ से पहली मर्तबा, निहारता
हूं, बीते समय की रेखा को जिसमें तुम थी 
में, था और साथ थी, तुम्हारी अठखेलियों 
भरी अदा , आज भी वो फिजाएं है मगर
उनमें वो बात नहीं,जो पहले हुआ करती थी
लगता है,वक्त ने सब कुछ छीन लिया है मुझसे
बस छोड़ दी ये उदासी भरी डगर जो आज
साथ है मेरे,वो पुरानी यादें लिए तुम्हारी उस
जगह बैठा हूं, जहां मिला था में तुझ से 
पहली मर्तबा,एक एहसास ही है जो में
महसूस करता हूं, मेरे शरीर से रूहे सिहर
उठती है,जब में बीते लम्हों को याद करता हूं
कहां गुम हो गई तुम अकेला मुझे छोड़ कर
मेरे ख्वाबों की इमारत को तोड़कर काश की
एक बार तुम फिर मुझसे मिलने आती और 
मेरे बीराने से इस जीवन को सजाती वो पुरानी
यादें लिए तुम्हारी, उस जगह बैठा हूं जहां मिला
था, तुझसे पहली मर्तबा

©पथिक
  #tanha #pathik #और#तुम