2 Years of Nojoto समय तो लगता है समय तो लगता है शिखर पर जाने में, पंछी को उड़ने में, चींटी को चढ़ने में। महल बनाने में घर सजाने में सागर में जाकर मोती निकालने में, समय तो लगता है। घड़ा बनाने में, बदलाव लाने में , गिरे हुए पत्थर को मूर्ति बनाने में, समय तो लगता है।साज बनाने में, संगीत सजाने में, दिल में उतरने में,समय तो लगता है। कविता बनाने में, अलंकार सजाने में , अच्छा कवि बनने में, लोकप्रिय होने में समय तो लगता है। बंजर धरती में फसल उगाने में, प्रक्रिया पूरी होने में, मूल्यता दिलाने में, समय तो लगता है। किसी को समझने में, प्रेम जगाने में, दूर जाने में ,यादें भुलाने में समय तो लगता है। समय तो लगता है जनाब शिखर पर जाने में, हो ना निराश कभी प्राणी तू जग में, क्योंकि समय तो लगता है समय बदलने में #OpenPoetry