Nojoto: Largest Storytelling Platform

घूम लो जितना भी मथुरा-काशी, बद्रीनाथ या वृंदावन..

घूम लो जितना भी मथुरा-काशी, 
बद्रीनाथ या वृंदावन...
मन ही प्रभु में लीन न हो,
तो व्यर्थ ये सारा जीवन...
आदि अनंत हैं प्रीत प्रभु की,
तन-मन-धन सब उसे अर्पण..
तेरी भक्ति से जन्मोंजन्म तर जायें,
कृपा करो हे!कृपानिधान.. 
जय श्री राधे कृष्णा🙏

©Chanchal's poetry
  #jayshreekrishna
#nojotowriters
#Devotional
#Govinda