Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त की अहमियत क्या है ? कभी किसी का इंतजार करके

वक़्त की अहमियत क्या है ?
कभी किसी का इंतजार करके देख लेना,
और तुम्हारी अहमियत क्या है?
किसी को इंकार करके देख लेना।

तुम्हें गुरूर तो बहुत होगा 
अपने दोस्तों के हुजूम पर,
टूट जायेंगें सारे भ्रम 
किसी पर ऐतबार करके देख लेना।

तुम्हारी एक आवाज पर आज
लोग दौड़े चले आते होंगें बेशक,
पर तन्हा नज़र आओगे 
मुफलिसी में कभी पुकार कर देख लेना।

                            -- दिनेश

©दिनेश
  #dawnn अहमियत

#dawnn अहमियत #कविता

853 Views