Nojoto: Largest Storytelling Platform

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा ©Ravendra

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा

©Ravendra
  ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत

बहराइच जिले के इंटहा चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली मंगलवार सुबह बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।मंगलवार सुबह करीब 9 बजे नानपारा थाना क्षेत्र के इंटहा पुल के पास कसाई मंडी नानपारा निवासी जुनेद पुत्र अनुवार उम्र 25 वर्ष, फिरोज पुत्र हलीम उम्र 22 वर्ष दोनों बाइक से इंटहा चौराहा की तरफ से जा रहे थे। पुल के पहले ही पीछे से ओवरलोड ईंट लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ट्राली में लगभग 5000 ईंट लदी हुई थी। मौके पर ट्राली से गिरी कुछ ईंट भी पड़ी हुई है जिस पर एसएसबी लिखा हुआ है। यह सूचना पाकर क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा  हो गयी। लोगों ने नानपारा थाने को सूचना दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा
ravendra1662

Ravendra

New Creator

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत बहराइच जिले के इंटहा चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली मंगलवार सुबह बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।मंगलवार सुबह करीब 9 बजे नानपारा थाना क्षेत्र के इंटहा पुल के पास कसाई मंडी नानपारा निवासी जुनेद पुत्र अनुवार उम्र 25 वर्ष, फिरोज पुत्र हलीम उम्र 22 वर्ष दोनों बाइक से इंटहा चौराहा की तरफ से जा रहे थे। पुल के पहले ही पीछे से ओवरलोड ईंट लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ट्राली में लगभग 5000 ईंट लदी हुई थी। मौके पर ट्राली से गिरी कुछ ईंट भी पड़ी हुई है जिस पर एसएसबी लिखा हुआ है। यह सूचना पाकर क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा  हो गयी। लोगों ने नानपारा थाने को सूचना दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा #न्यूज़

27 Views