Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ बैठो मेरे पास, कांधे पे रखकर अपना सर, कहो अपन

आओ बैठो मेरे पास, 
कांधे पे रखकर अपना सर, 
कहो अपने दिल की बात,
आओ बैठो.......
जो हुआ हो गया, 
जो हो रहा है होने दो,
बस तुम रहना मेरे साथ
आओ बैठो.......
ये कठिन समय निकल जायेगा,
मत हो तुम निराश,
आओ बैठो.......
वो मंजर बहुत जल्द आएगा, 
इन सितारों के बीच अपना इक जहां होगा,
और होगा मेरे हाथ में तेरा हाथ,
आओ बैठो.......

©Dr. Devbrat Pundhir
  #सितारे #मंजर #जहां #निराश