Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤️लम्हे अकेलेपन के ❤️ #मधुकवि ख़ामोश रहना भी बहु

❤️लम्हे अकेलेपन के ❤️
#मधुकवि 

ख़ामोश रहना भी बहुत मुश्किल है
की ख़ामोश रहना भी मुुश्किल है
की चिलाहते भी शोर करना चाहती है🌹
आंधी जो बाहर की है उससे कई गुना अंदर शौर मचाना चाहती हैं 🌹

दर्द चुभन और कभी कभी असहाय
महसूस होना और कभी सब से छिपा लेना 🌹
रास्ते मुस्किल तो बहुत है पर चुप होकर चल लेना भी एक कला है 🌹

वक्त वक्त पर हर शख्स की कमी महसूस होना कुछ पल के लिए हमें सबसे जुदा कर देना 🌹 

बात बात पर जब रोना आए और कुछ पूछे तो कहे सब ठीक है भाई 🌹
रेंगते रेंगते यहां तक तो आए क्या आगे का रास्ता है कोई यह भी बताएं 🌹

छुपाना भी सीख लिया और जताने में भी सब्र कर लिया
जिंदगी के कई ऐसे किस्से जिनको दफनाना भी सीख लिया 🌹

बड़े तो हो गए लेकिन बचपना अभी बाकी है
झेल सके हमें कोई ऐसा शख्स भी कहां बाकी है 🌹

चलो देखते हैं जिंदगी और कहां तक हमें लेकर जाती है 🌹

🌹Writermadhu kavi🌹

©madhukvi
  #dilkibaat