Nojoto: Largest Storytelling Platform

""आत्महत्या"" आत्महत्या करना महापाप है, क्योंकि आ

""आत्महत्या""

आत्महत्या करना महापाप है, क्योंकि आत्मा अमर है ,
और शरीर की मृत्यु निश्चित है।
 शरीर नष्ट होने के बाद आत्मा का जन्म लेना भी निश्चित है। 
दुखों से मुक्त होने के लिए आत्मा थक कर जबरदस्ती शरीर त्याग कर आत्महत्या कर लेते है।
 मगर आत्मा को दुःख से मुक्ति नहीं मिलती आत्महत्या करने से और नया शरीर भी नही बनता जन्म लेने के लिए इस लिए हम सभी को नेगेटिव एनर्जी आसपास महसूस होती है।
 क्या आप जानते है?
जो आत्महत्या करते है,उनके आत्मा ही लंबे समय के लिए इस संसार में भटकते है।
ॐ शांति 🙏🙏""

©Shivshyam Gaurav
  #astrology #Soul #soulful #peaceofmind #power_of_words