Nojoto: Largest Storytelling Platform

12. एक लड़का अपने दोस्त से: "तेरी गर्लफ्रेंड बहुत


12. एक लड़का अपने दोस्त से: "तेरी गर्लफ्रेंड बहुत सुंदर है, कैसे पटाई?"
    दोस्त: "साला, मैं तो उसे लड़की समझ कर बातें करता रहा। एक दिन वो मुझसे बोली, 'तुम्हारा नाम क्या है?' तब मैंने कहा, 'बिल्लू, और तुम्हारा?' तब उसने कहा, 'मेरा कुत्ता कुत्ता'। अब उसको फूलों से लड़वा रहा हूँ।"

13. एक आदमी अपने दोस्त से: "यार, मेरी बीवी बहुत जल्दी गुस्सा हो जाती है।"
    दोस्त: "वाह, तो तुम क्या करते हो?"
    आदमी: "मैं बहुत ही धीरे-धीरे घर चलाता हूँ, ताकि वह भूल जाए कि हम बहुत देर से घर नहीं पहुँचे हैं।"

14. पति: "तुम्हें पता है, तुम बहुत सुंदर हो।"
    पत्नी: "धन्यवाद। तुम भी बहुत अच्छे हो।"
    पति: "हाँ, लेकिन मैंने तुम्हें कहा है कभी नहीं कि तुम सुंदर हो।"

©Amit Kumar
  #sugarcandy #jokes #joke #jokeshindi #funny_jokes #Funny #funnycomedy #hunarbaaz #Amitkumarjokes