स्वर्ग से सुंदर है देश मेरा, इससे प्यारा है कोई देश भला। पूजते इसको हम हर पल, आंखों में सम्मान भर कर। जान देने को तैयार हम, इतना प्यार है तुझसे वतन। सर कट जायेगा मेरा, पर पूरी करूंगा तेरी सेवा। आज के दिन ये ले शपथ, मनाता हूं 77वां स्वतंत्रता दिवस। प्यारे देशवासियों एक प्रतिज्ञा आप भी लो, आप अपने कर्म से करोगे इस देश का सर ऊंचा। इस तिरंगे को कर प्रणाम बारंबार, आपको मुबारक हो आजादी का त्योहार। ©Shubham36 #IndependenceDay #India #Country #Love #patriotism #indipendenceday2023 #motivation #Inspiration