Nojoto: Largest Storytelling Platform

#MessageOfTheDay बढ़ती उम्र के हैं ये सबक

#MessageOfTheDay     



बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,
 बड़े अब लगते हैं सब सही,
उन्हें अधिक है ज्ञान और तजुर्बा 
ये बात भी है सही,

वो ढूंढ़ते हैं सच्चा मित्र अभी, 
कभी जिसके मित्र थे सभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

वो मौन ही रहते हैं अभी, 
जो महफिलों की शान थे कभी,
 बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

वो गुप्त रखते हैं अपनी बातें अभी,
 जो खोलते थे अपने राज़ सभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

वो एकांत में न शांत अभी,
 जो ढूंढ़ते थे शोर कभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

उम्र अधिक देखी जिसने भी, 
वही अधिक है ज्ञानी हमसे अभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी।

©sati
  #Messageoftheday #copied #Life_experience