Nojoto: Largest Storytelling Platform

#samay :- समय बीतता गया और यादें ताजा होती गई । स

#samay :- समय बीतता गया और यादें ताजा होती गई ।  समय के साथ जब सभी पुरानी सारी बीती बातों को भुला देते हैं ।  मेरे साथ ऐसा क्यों नहीं हुआ । अब यादें कोई वस्तु तो नहीं जिसे अपने मन से निकाल फेंके । ये यादें कोई ज्यादा पुरानी भी नहीं यही कोई 5/7 साल बीती पुरानी बातें । जिसमें मेरी अपनी जिंदगी की कुछ कहानियां जुड़ी है । उसकी बातों की मधुरता आज भी मेरा मन मोह लेती हैं। उसकी चंचलता की तो बात ही मत पूछो । ये माना की वो है ही इतनी खूबसूरत फिर भी उसके सामने मजाक में इतना बोल देते थें की तुम इतनी भी खूबसूरत नहीं हो की तुमसे दोस्ती करूँ । लेकिन इन 5 सालों में मैं उससे इतना दूर आ चुका हूँ की अब तो ना उससे मोहब्बत रही ना ही दोस्ती । वो तो आज भी मुझे उतना ही मिस करती है जितना 5 साल पहले । थोड़ी थोड़ी मुझे भी उससे मोहब्बत है पर उसे देखकर मुस्कुराकर नजर अंदाज कर देते हैं । अगर वो मुझसे मिलने भी आ जाए फिर भी .....❤️❤️❤️

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #samay #Nojoto #Story #Tranding #Trand #Viral #Love #Hindi #India #mankibaat