Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय मित्र विनोद तुम शायद सोच रहे होगे कि इस डिज

प्रिय मित्र विनोद

तुम शायद सोच रहे होगे कि इस डिजिटल इंडिया में वोटसप या फोन में बात न करेक ये ईमेल वाला आयडिया कयुँ ..? उपयोग कर रहा हूँ।लेकिन एक बात है इसमें भी कि " इसमें हमें समय मिलता लिखने के लिए ओर अपनी मन की बात कहने के लिए,साथ ही साथ इसमें पत्र वाली फिलींग महसूस होती है।कि चलो मेरे एक मित्र है जो मुझे ईमेल से तो याद करता है,ईमेल से आप आराम से अपने शब्द गुन सकते हो।फिर भी तुम  मन में शायद मुझे बेवकूफ ही कहोगे।लेकिन मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहता हूं ओर मेरी यही इच्छा थी कि मैं अपने मित्र को पत्र लिखु।यह बेकार की बातें छोडते है

तुम पहले से ज्यादा खिल चुके हो।अब तुम सही तरीके से विनोद नाम उजागर कर रहे हो।तुमहे यार उस गुलली वाले दिन आना था यार।वो दिन ऐसा इतिहास बनकर रह गया है मेरे लिए कयुँकि उस दिन मेंने मन से मजे किए थे। हम सब ने हिचका,लपसणी,मंदिर की यात्रा,ओर एक बाग का सफर किया था।वो दिन मेरे लिये भूलना नामुमकिन है तुम शायद उस दिन आते तो इतना मजा आता कि तुमहार बचपन वापस लोट आता।कभी कभी मित्र जिंदगी से भी गुलली मार लेनी चाहिए।कयुंकी हमारी खुशी में ही हमारा मन अच्छी तरह खिल उठता है।इसे मोके बार बार नहीं आते फिर भी कुछ शब्दों में मेंने वो " गुलली वाला दिन " यार कराया तुमहे।उस दिन कोई बिलकुल राधा जैसी लग रही थी। फोटो तक शरमाते शरमाते खींचवा रही थी।सभी विजय,विजय कर रही थी।कोई कहता मेरी यहाँ से खींचो यार कया बात कहुँ।चलो यह तो पुरानी बात है

तुम्हारा काम कैसा चल रहा है।शोधकार्य पूरा हो गया।तुमहारा काम चल रहा है इसलिए मैं जयादा परेशान न करके ईमेल के जरिये बात कर रहा हूँ।अपने अंदर के विनोद को खिलने दो...😇

तुम ने सूचन किया था मुझे फेसबुक पर माइकल जैकसन के शानदार परफोर्मेंस के एक वीडियो
जरसल यह वीडियो man of mirror song का है।यह गीत वास्तव में इतना दर्द भरा ओर आकर्षक है कि जब भी माइकल इसे गाता था कइ लडकिया बेहोश हो जाती थी ।फिर जहाँ भी माइकल का परफोर्मेंस होता वहाँ मेडिकल टीम भी तैयार रहती।अगर कोई सच में माइकल के गीत का मतलब जान ले तो नाचने के लिए खड़ा हो जाएगा।माइकल का संगीत बहुत ही लाजवाब है इसलिए माइकल जैक्सन को king of pop कहा गया है।

मेंने मिलने की बात कही थी कयुंकी शायद परीक्षा उस तरफ आती तो लेकिन मेरा सेंटर दाहोद में ही है मित्र 16 तारीख को।

मित्र से हंमेशा जल्द मुलाकात होगी ये कहेता हूँ कयुँकि मुझे लगता है शायद कि कुदरत हमें मिलाने की कड़ी बने....😇

यह मंगलवार सब के लिए भारी होता है लेकिन हमारे लिए हंमेशा के लिए यादगार बनकर रहेगा


      तुम्हारा प्रिय मित्र
    vijay.k.katara,

©katara vijay khemabhai मित्र को ईमेल
प्रिय मित्र विनोद

तुम शायद सोच रहे होगे कि इस डिजिटल इंडिया में वोटसप या फोन में बात न करेक ये ईमेल वाला आयडिया कयुँ ..? उपयोग कर रहा हूँ।लेकिन एक बात है इसमें भी कि " इसमें हमें समय मिलता लिखने के लिए ओर अपनी मन की बात कहने के लिए,साथ ही साथ इसमें पत्र वाली फिलींग महसूस होती है।कि चलो मेरे एक मित्र है जो मुझे ईमेल से तो याद करता है,ईमेल से आप आराम से अपने शब्द गुन सकते हो।फिर भी तुम  मन में शायद मुझे बेवकूफ ही कहोगे।लेकिन मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहता हूं ओर मेरी यही इच्छा थी कि मैं अपने मित्र को पत्र लिखु।यह बेकार की बातें छोडते है

तुम पहले से ज्यादा खिल चुके हो।अब तुम सही तरीके से विनोद नाम उजागर कर रहे हो।तुमहे यार उस गुलली वाले दिन आना था यार।वो दिन ऐसा इतिहास बनकर रह गया है मेरे लिए कयुँकि उस दिन मेंने मन से मजे किए थे। हम सब ने हिचका,लपसणी,मंदिर की यात्रा,ओर एक बाग का सफर किया था।वो दिन मेरे लिये भूलना नामुमकिन है तुम शायद उस दिन आते तो इतना मजा आता कि तुमहार बचपन वापस लोट आता।कभी कभी मित्र जिंदगी से भी गुलली मार लेनी चाहिए।कयुंकी हमारी खुशी में ही हमारा मन अच्छी तरह खिल उठता है।इसे मोके बार बार नहीं आते फिर भी कुछ शब्दों में मेंने वो " गुलली वाला दिन " यार कराया तुमहे।उस दिन कोई बिलकुल राधा जैसी लग रही थी। फोटो तक शरमाते शरमाते खींचवा रही थी।सभी विजय,विजय कर रही थी।कोई कहता मेरी यहाँ से खींचो यार कया बात कहुँ।चलो यह तो पुरानी बात है

तुम्हारा काम कैसा चल रहा है।शोधकार्य पूरा हो गया।तुमहारा काम चल रहा है इसलिए मैं जयादा परेशान न करके ईमेल के जरिये बात कर रहा हूँ।अपने अंदर के विनोद को खिलने दो...😇

तुम ने सूचन किया था मुझे फेसबुक पर माइकल जैकसन के शानदार परफोर्मेंस के एक वीडियो
जरसल यह वीडियो man of mirror song का है।यह गीत वास्तव में इतना दर्द भरा ओर आकर्षक है कि जब भी माइकल इसे गाता था कइ लडकिया बेहोश हो जाती थी ।फिर जहाँ भी माइकल का परफोर्मेंस होता वहाँ मेडिकल टीम भी तैयार रहती।अगर कोई सच में माइकल के गीत का मतलब जान ले तो नाचने के लिए खड़ा हो जाएगा।माइकल का संगीत बहुत ही लाजवाब है इसलिए माइकल जैक्सन को king of pop कहा गया है।

मेंने मिलने की बात कही थी कयुंकी शायद परीक्षा उस तरफ आती तो लेकिन मेरा सेंटर दाहोद में ही है मित्र 16 तारीख को।

मित्र से हंमेशा जल्द मुलाकात होगी ये कहेता हूँ कयुँकि मुझे लगता है शायद कि कुदरत हमें मिलाने की कड़ी बने....😇

यह मंगलवार सब के लिए भारी होता है लेकिन हमारे लिए हंमेशा के लिए यादगार बनकर रहेगा


      तुम्हारा प्रिय मित्र
    vijay.k.katara,

©katara vijay khemabhai मित्र को ईमेल