Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर दर्द मेरे हिस्से में फिर चल ज़रा ऐ ज़िन्दगी मुस

हर दर्द मेरे हिस्से में
फिर चल ज़रा ऐ ज़िन्दगी
मुस्करा कर देखूं
अकेले चलना हैं भीड़ में भी मेरे कदमों को 
क्यूँ ना अपना इक अलग रास्ता बना कर तो देखूं
जहर लगती हैं ये हद ज्यादा मीठी बातें मुझे
फिर क्यूं ना कड़वे बोल बोलकर
ये मीठा बोलने वालों की हकीकत देखूं
कि फिर चल ज़रा ऐ ज़िन्दगी
मुस्करा कर देखूं.......

©writer....Nishu...
  #ऐ ज़िन्दगी चल जरा मुस्करा कर देखूं

#ऐ ज़िन्दगी चल जरा मुस्करा कर देखूं

90 Views