जीवन को पोषित करने वाले हर वस्तु व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हीं तो सनातन जीवन पद्धति है। हाँ रहते होंगे तुम्हारे इस्वर ऊपर आसमान में हमारा तो हमारे साथ रहता है हर क्षण अस्तित्व का हिस्सा बन कर। इसी लिए हम कंकर में शंकर और हर खासो आम में राम देखते हैं। ©BK Mishra जीवन को पोषित करने वाले हर वस्तु व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हीं तो सनातन जीवन पद्धति है। हाँ रहते होंगे तुम्हारे इस्वर ऊपर आसमान में हमारा तो हमारे साथ रहता है हर क्षण अस्तित्व का हिस्सा बन कर। इसी लिए हम कंकर में शंकर और हर खासो आम में राम देखते हैं। सह अस्तित्व पर आधारित परस्पर सम्मान की आदर्श जीवन पद्धाती का नाम है सनातन । आज पोंगल के अवसर पर अपने जीवन को पोषित करने वाले खेत व अन्न को अन्नपूर्णा मान कृतज्ञता व्यक्त करते भोले किसान। दूर कहीं दक्षिण में भारत के सांस्कृतिक समृद्धि की गाथा है यब तस्वीर। #decodingthelife #decodingrituals #gratitude Shivam Tomar pinky masrani Anshu writer राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 Shinawar