Nojoto: Largest Storytelling Platform

कण्ठ में ज़हर कैसे छुपाया तूने नीलकण्ठ, यहाँ मनुज

कण्ठ में ज़हर कैसे छुपाया तूने नीलकण्ठ, 
यहाँ मनुज नित गरल उगल रहा नफरत का,
सुन अमृतवाणी बहलाता मन हो उत्कंठ,
भोलेनाथ दिखा दे इसे ज़रा पग सरलता का।।

©Sita Prasad
  #Siva #Hindi #pious #God