शक्ति बिना शिव भी शव है, शिव ही शक्ति का वैभव है। पुरुष और प्रकृति अलग नहीं है, जहाँ संहार है, सृष्टि भी वही है। जो अन्नपूर्णा बनकर भूख शांत करती है, वही हलाहल का रास्ता भी गले तक रोकती है। जो शक्ति को रोकने के लिए खुद सामने आते हैं, वही समाधि में भी बरसों बरस उसका इंतज़ार भी करते हैं। ©Ananta Dasgupta #devi #Ardhanareeshwara #Shiv #Shiva #anantadasgupta #day2