14 फरवरी को आकर मुझे सब ने याद कराई प्यार का यह दिन यह परिभाषा बताई तब मैं अपने ही ख्याल में खोया मन ही मन बहुत रोया आज के दिन ही पुलवामा के शहीदों के चिथड़े पड़े थे जगह ही जगह उनके गुलाब बिखरे पड़े थे पर लोगों के लिए उनकी शहादत बर्बाद है लोगों को ब्लैक डे नहीं वैलेंटाइन डे याद है किसी के भले के लिए उनकी बलि दी गई थी उनके हाथ में प्यार के गुलाब की जगह बंदूक की नली दी गई थी वह जवानों ने खुद शहीद होकर हम सब को बचाया है पर लोगों ने उनकी शहादत को दिल से बुलाया है आप तो दो दिल मिल रहे होंगे पर सोचो वह भी किसी के दिल रहे होंगे कोई किसी का पति होगा तो कोई किसी का बाप पर अंग्रेजों किस सभ्यता को अपना रहे हो आप करम का सबको यह जताना है वैलेंटाइन नहीं ब्लैक डे मनाना है ©Karamjeet Sigh Paonta Sahib black day special #pulawamaattack #BlackDay #india #Sujjested #najotohindi #Instagram #IndianArmy