Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिखरे हुई जिंदगी हुई इश्क के नाम टूटे दिल के टुकड़

बिखरे हुई जिंदगी हुई इश्क के नाम
टूटे दिल के टुकड़ों से बेवफा को सलाम
उजड़ा है गुलशन मेरा आज माली हुआ बदनाम
कश्ती से दूर हुआ साहिल तूफान में माझी हुआ बेईमान
छोड़ कश्ती टूटे हुए दिल के साथ चला वो ले अपनी जान
आज दर्द है उस माझी के और मेरे भी मन में
जो देख के अपने दिल के टुकड़ों का अफसोस मना
भरी आंखों से देख रहा वो अपनी डूबती कश्ती 
और मैं अपने दिल के टुकड़ों को उसके पैरों के नीचे 
आज बिखर गई जिंदगी इश्क से और डूब गई कश्ती तूफान से
तूफान और इश्क दोनो को माझी और मुझे डुबोने के लिए सलाम

©aditi jain
  #tutadil#badnam majhi or इश्किया Desi jaat pappu rai Äñgëĺîñä (Añgëľ) Irfan Saeed Bulandshari Sadaa Baloch,,,,,,,!!!