Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये गुनाह क्या कम था मेरा जो फिर से गुनाह करे, उसे

ये गुनाह क्या कम था मेरा
जो फिर से गुनाह करे,
उसे चाहा था अपने दिल से
तो फिर अब और किसी की क्या चाह करे...?

हमे इतना शौकीन मत समझना
की खुद को फिर से तबाह करे,
एक निगाहें तो संभाली नही गई
अब और पर क्यों नजर रखे...

बड़ी मेहनत से मैने शोहरत पाई है "आज़ाद"
आखिर अब खुद को भला क्यों सरेराह करे?
मेरी बर्बादी पे ये हसीं थी दुनिया
तो अब गैरो की बर्बादी पर क्या वाह करे...

अब क्यों किसी की चाह करें
क्यों अपनी ज़िन्दगी बर्बाद करें..?

©पं० योगेश शुक्ला "आज़ाद"
  #Love #SAD #miss #आज़ाद