Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहत क्या तुम्हीं मेरी जिंदगी हो क्या तुम ही बदलो

चाहत

क्या तुम्हीं मेरी जिंदगी हो
क्या तुम ही बदलोगी मेरा नसीब 
जिसकी फ़र्दों पर लिखी जा चुकी हैं न मालूम कितनी ही अधूरी कहानियां 
क्या कर सकोगी इन्हें पूरा 
मैं तो छोड़ चुका था सारी उम्मीदें परन्तु तुम्हें पाने की चाहत में 
पुनः बलवती हो उठी है यह भावना चाहे मैं अधूरा सही 
परंतु तुम्हें पाकर यह अधूरापन पूरेपन में बदल जायेगा 
और जिसकी चाह में जीने के लिये धड़कने लगा दिल वो मुझसे मिल जाएगा।

©Gyanendra Kumar Pandey #kukku2004 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#Life  Sangeet...  Sunita Pathania  Author Munesh sharma 'Nirjhara'  M@nsi Bisht  kajal___
चाहत

क्या तुम्हीं मेरी जिंदगी हो
क्या तुम ही बदलोगी मेरा नसीब 
जिसकी फ़र्दों पर लिखी जा चुकी हैं न मालूम कितनी ही अधूरी कहानियां 
क्या कर सकोगी इन्हें पूरा 
मैं तो छोड़ चुका था सारी उम्मीदें परन्तु तुम्हें पाने की चाहत में 
पुनः बलवती हो उठी है यह भावना चाहे मैं अधूरा सही 
परंतु तुम्हें पाकर यह अधूरापन पूरेपन में बदल जायेगा 
और जिसकी चाह में जीने के लिये धड़कने लगा दिल वो मुझसे मिल जाएगा।

©Gyanendra Kumar Pandey #kukku2004 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#Life  Sangeet...  Sunita Pathania  Author Munesh sharma 'Nirjhara'  M@nsi Bisht  kajal___