Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अब डर नही लगता किसी के जाने से l किसी के पास

White अब डर नही लगता किसी के जाने से l
किसी के पास आने से या दूर जाने से ll

पड़े रहेंगे तेरी गली में या फिर तेरी राहों में,
तेरे दीवानों को क्या मतलब, पक्के ठिकाने से l

कसूर मेरा निकल आए अगर, फांसी पे चढ़ा देना,
मुजरिम मैं बन नही जाता किसी के तोहमत लगाने से l

मिलने आया भी तो अपने मतलब के लिए,
वो दोस्त जो मिला नहीं था इक ज़माने से l

अपनी खुशी से आकर आग में जल जाता है,
शमां न जाने क्या कह देती है परवाने से l

अगली पिछली सारी बातें भुलाकर निभाते रहो,
मैंने देखा है रिश्ते टूट जाते है आजमाने से l

वहीं मसखरे जिंदगी का असली लुत्फ़ उठाते है,
ज़्यादा पढ़ें लिखे लोगों को लगते है जो बचकाने से l
-----------------------------
October 2024

©dimple #अकेला_भीड़_में #पाप_का_घड़ा #कुछ_लफ्ज़ #कोई_आप_सा #जीते_जी #काम_काज #डायरी_के_पन्ने #अधूरी_तमन्ना #कुछ_हम_कहें #कुछ_तुम_कहो  हिंदी शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी'
White अब डर नही लगता किसी के जाने से l
किसी के पास आने से या दूर जाने से ll

पड़े रहेंगे तेरी गली में या फिर तेरी राहों में,
तेरे दीवानों को क्या मतलब, पक्के ठिकाने से l

कसूर मेरा निकल आए अगर, फांसी पे चढ़ा देना,
मुजरिम मैं बन नही जाता किसी के तोहमत लगाने से l

मिलने आया भी तो अपने मतलब के लिए,
वो दोस्त जो मिला नहीं था इक ज़माने से l

अपनी खुशी से आकर आग में जल जाता है,
शमां न जाने क्या कह देती है परवाने से l

अगली पिछली सारी बातें भुलाकर निभाते रहो,
मैंने देखा है रिश्ते टूट जाते है आजमाने से l

वहीं मसखरे जिंदगी का असली लुत्फ़ उठाते है,
ज़्यादा पढ़ें लिखे लोगों को लगते है जो बचकाने से l
-----------------------------
October 2024

©dimple #अकेला_भीड़_में #पाप_का_घड़ा #कुछ_लफ्ज़ #कोई_आप_सा #जीते_जी #काम_काज #डायरी_के_पन्ने #अधूरी_तमन्ना #कुछ_हम_कहें #कुछ_तुम_कहो  हिंदी शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी'
dimplekumar7930

dimple

Bronze Star
New Creator