“प्लेटी पस नामक ये जानवर बिल्ली से कुछ बड़ा होता है पानी और खुश्की दोनो में जिन्दगी गुजारता है मुंह बत्तख जैसा दुम व पैर मगरमच्छ की तरह होते है उसके जिस्म पर कीमती ऊंन होता है इसके पिछले पैर में ज़हर होता है जिसके इस्तेमाल से वह शिकार और दीगर जानवरो से खुदकी हिफाज़त करता है ये जानवर अंडे देता हे मगर बच्चे निकलने पर उनको दूध पिलाता है अंडे देने के बावजूद दूध पिलाना बेशक ये अल्लाह की कुदरत है” {हवाला•अल्लाह की कुदरत} #फ़कीर मुआविया जफर गजाली रज़वी #Gül@@m é Àlì F@kéér Mú@vìy@ z@f@r g@z@lì