Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #हार और फिर एक दिन हार गई वो ,..... पता नही

White #हार
और फिर एक दिन हार गई वो ,.....
पता नही क्यों लगा जैसे हार कर भी जीत गई वो ...
माँ बाप की लाड़ली , बहुत बार जीती , 
हर जगह हर स्थान पर वर्चस्व बढ़ता गया ,
 जश्न बनता गया उसकी जीत का ,
गरूर बन बैठी माँ बाप का ,
मिसाल बन बैठी सबके लिए वो ,
भाई का प्यार,
 छोटी सी बहन के लिए हो जैसे कोई अवतार ,
न जाने क्या क्या बन बेठी वो ,
जिन्दजी की हर जंग में जीतती चली गई ,
हर क्षेत्र में अव्वल आने वाली ,
अपनी जीत को कागज़ पर दर्ज कराने लगी ,
सीने से लगाने लगी उन कागज के टुकड़ों को ,
शान बढ़ाने लगी अपनी जीती हुई ट्राफियों से ,
घर सजाने लगी परिवार की खुशियों से ,
अच्छे संस्कार से सारोबर कोई मिसाल बन गई ,...
और फिर हर जगह जीतने वाली वो ..
हार गई ...😢
खुले आसमां में उड़ने वाली वो तितली ,
न जाने किसके हाथों लग गई ,
कतरे गए उसके पर ,
नोचा गया उसको ,
हार गई वो दरिंदे की भुजाओं के बल से ,
हार गई वो...
अपनी हर एक जीत से ,
हार गई अपनी खुशियों से अपने संस्कार से
 अपनी ऊंची उड़ान से अपने परिवार से ,....सबकुछ हार गई वो ..💔
#Parul yadav

©Parul (kiran)Yadav
  #Sad_Status 
#हार 
#नोजोतो 
#स्वलिखित 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#नोजोतो 
#नोजोतोहिन्दी 
#नोजोटोराइटर्स