Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटी सी तो है वो लेकिन उसकी अदाएं उसकी मुस्कुराहट।

छोटी सी तो है वो लेकिन उसकी अदाएं
उसकी मुस्कुराहट।
सच कहूं तो खुद में सुकून दे जाए 
ऐसी नायाब सी चाहत।।
उसकी परंपरावादी पोशाक ,
कानो में चमकता वो झुमका
आंखो में छुपा रखा है वो सबाब।।
इतना काफी है मुझे उसमे कैद हो जाने को! 
या फिर खुद को इतना बताने को।
कि हां अब धड़कने तेज हो चुकी है।।
रुक जाओ यही !ठहर जाओ यही!
वरना आगे इश्क का दरिया है!
और तुम्हे डूब के जाना है।।
इतनी खास है उसकी निगाहें और उसकी वो नायाब अदाएं!

©Ahsas Alfazo ke
  #aliabhatt 
#Nojotostreak
#Ralia #Bollywood #Raazi
#Love #wohladki #Herbeauty  priyanshi Singh. pramodini mohapatra Neeraj Amit Pandey MM Mumtaz