Nojoto: Largest Storytelling Platform

White घनघोर घटाएं छाई हैं बदलियां घिरकर आई हैं बर

White घनघोर घटाएं छाई हैं 
बदलियां घिरकर आई हैं
बरस रहा है नैनों से ये नीर झराझर 

जिंदगी कुंभलाई है 
आंखे चोंधियाई हैं 
गरज रहा है दिल ये धराधर 

कड़क रही है बिजिलियां
मन की ये तितलियां फड़फड़ा रही हैं कोने में 
दुनिया की ये कायनात सारी
लगी है मुझको डुबोने में 

घर,परिवार,दोस्त ,प्यारे,
कब, कहां होते हैं अपने
जब से जुड़े हैं हम तो इनसे
तब से बस लग रहे हैं तड़पने,,....

©Rakesh frnds4ever
  #उमड़तीजिंदगी 

#घनघोर  घटाएं छाई हैं 
#बदलियां घिरकर आई हैं
#बरस  रहा है नैनों से ये #नीर  झराझर 

#जिंदगी  कुंभलाई है 
आंखे चोंधियाई हैं

#उमड़तीजिंदगी #घनघोर घटाएं छाई हैं #बदलियां घिरकर आई हैं #बरस रहा है नैनों से ये #नीर झराझर #जिंदगी कुंभलाई है आंखे चोंधियाई हैं #गरज #sad_shayari #डुबोने #कोट्स #बिजिलियां

135 Views