Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने क्यों पहचान छुपाकर रहते हैं लोग नकाब लगाकर चल

जाने क्यों पहचान छुपाकर रहते हैं
लोग नकाब लगाकर चलते हैं
बगल में छुरी छुपाए फिरते हैं
सामने वाले की हैसियत के मुताबिक
नकाब बदल जाता है
नाम तो क्या यहां इंसान बदल जाता है
असल चेहरा देख पाना मुश्किल है यहां
अपने ही चेहरे से चेहरा छुपाए फिरते हैं
खुद से ही भाग रहा है हर कोई
रोशनी से भरे अंधकार में दौड़ रहा है
जाने क्या चाहत है जो है अधूरी
क्या कभी मिटेगी खुद से यह दूरी
क्या कभी ये नकाब हट पाएगा
अपनी असल सूरत इंसान देख पाएगा

©Manpreet Gurjar
  #man_Gurjar♥️♥️

man_Gurjar♥️♥️ #Life

99 Views