सुर्ख लाल उसपर बिंदी गालों को चूमते होंठ, ऐसे जुर्रत में मोहब्बत सचमुच हसीन हो जाती होगी. आँखे झुक जाए या नम हो जाए पुख्ता सबूत है सोहबत में डूबने की. बाज दफा, हसीन पल चुराने पड़ते हैं ब्यान मायने हक से जताने पड़ते हैं. ©Rumaisa #KiaraSid #vivah #shadi #mayne #hak