में आज कल बहुत खामोश सा हो गया हु ,, ना किसी की बात बुरी लगती ना ही कोई खुशी की तलास में हु ,, जिम्मेदारियों के बोझ तले अपने आप को संभाले जा रहा हु ,, बहुत ही हिम्मत करके किया था एक रिश्ते पे भरोसा वो अपने आप में busy रेहता है,, कोई बुलाए जो प्यार से भी तो डर सा लग जाता है ,, ना जाने क्यों अब ना रिश्ता पे भरोसा सा उठ रहा है में अंदर ही अंदर टूट रहा है ,, जरा नजर उठाके खुद को देखता हु तो आइना भी सवाल करता है कहा गई वह हिम्मत जिसके दम पर तू हमसे बवाल करता था ,, #tu_ne_tari_vato 💜😍🖤 ©adhura_sabdo #Missing #rajkot_diaries #jamnagar #tu_ne_tari_vato #Budhhu