#पददुर्दशा#Nojoto#वक्त
ताकत से पराजित करना जीत नही होता
पिंजरे में सुंदर गा लेना गीत नही होता
लोगों के साथ जिओ उनका ही होकर
लोभ के कैदी का कोई मीत नही होता
शोषण सदैव पीड़ादायक होता है, कभी अल्पकालिक और साधारणतया दीर्घकालिक। शोषण हमेशा शारीरिक,मानसिक या आर्थिक ही नही होता है।इस प्रकार के शोषण हमें नुकसान पहुँचाते है किन्तु किसी बुरे वक्त या रास्ते पर ही। इनसे मुकाबला करने के लिए व्यक्ति अपनी सामाजिक व मानसिक स्थिति तथा कौशल का इस्तेमाल करता है और सफल भी अवश्य होता है। उसके संघर्षो का ही परिणाम ही व्यक्ति इनसे जूझता है और इन पर विजय भी पाता है।
किन्तु! #सृष्टि#जयहिंद#कलमकीशिकायत#पदऔरपदाधिकारी