देश- दुनिया में नाम एकता अखंडता का , भारत की भिन्नता में एकता मिसाल है । लगता है भय यहाँ , कुर्बुद्धि विनाशी को , हिंदोस्ता को बाँटने की , लगती ये चाल है । भारत के खंड - खंड , कश्मीर आज़ाद हो , तथाकथ्य नेताओं का , देश में बवाल है । देशद्रोहियों के साथ फाँसी का सलूक हो या, दुष्ट अत्याचारियों का देश से निकाल है । अभिव्यक्ति नाम पर देश का विरोध हो , हिंद मुर्दाबाद कहे ऐसे भी दलाल है । भारत का अन्न खाये जो गान गाये पाक का थालियों में छेद करे नमक हलाल है । कवि-सुनील 'सरगम ' एकता दिवस