Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम्हें बचना होगा उन मगरमच्छ के आंसुओं से,

White तुम्हें बचना होगा उन मगरमच्छ के आंसुओं से,  
जो तुम्हारे हृदय को छलनी कर देंगे,  
उन भोली सूरतों से भी सावधान रहना,  
जो मासूमियत के पीछे छिपा कर,  
तुम्हारे अंतर्मन को छल लेंगे।  
मासूम चेहरों की मुस्कान के पीछे,  
छिपी हो सकती है एक गहरी उदासी,  
जो तुम्हारे अस्तित्व को निगल जाएगी।  
आंसुओं से भरी आंखों की नमी,  
तुम्हारे हर सपने को धो देगी।  
यदि तुम नहीं बच पाए इनसे,  
तो समझ लो, तुम्हारा अस्तित्व समाप्त हो चुका है।  
तुम्हारी स्मृतियां धुंधली पड़ जाएंगी,  
इच्छाशक्ति की लौ बुझ जाएगी,  
और तुम रह जाओगे अकेले,  
एक तिनके के सहारे की आस में।  
जब यह आभास तुम्हें घेर लेंगे,  
तो कोई भी तुम्हारा न होगा।  
बस एक गहरी चुप्पी,  
जो तुम्हारे अंतर्मन को घेर लेगी।  
तुम्हारी दुनिया, तुम्हारे सपने,  
सब बिखर जाएंगे इस छलावे के जाल में।  
इसलिए, बचना, संभलना,  
इन आभासों की खामोशियों से।

©କିଶାନ୍  Writer  Ana pandey  Richa Chaubey  Silent writer  Aj stories 
#nojohindi #L♥️ve #trend #Tranding #poem #Ka  hindi poetry poetry lovers poetry in hindi deep poetry in urdu sad poetry
White तुम्हें बचना होगा उन मगरमच्छ के आंसुओं से,  
जो तुम्हारे हृदय को छलनी कर देंगे,  
उन भोली सूरतों से भी सावधान रहना,  
जो मासूमियत के पीछे छिपा कर,  
तुम्हारे अंतर्मन को छल लेंगे।  
मासूम चेहरों की मुस्कान के पीछे,  
छिपी हो सकती है एक गहरी उदासी,  
जो तुम्हारे अस्तित्व को निगल जाएगी।  
आंसुओं से भरी आंखों की नमी,  
तुम्हारे हर सपने को धो देगी।  
यदि तुम नहीं बच पाए इनसे,  
तो समझ लो, तुम्हारा अस्तित्व समाप्त हो चुका है।  
तुम्हारी स्मृतियां धुंधली पड़ जाएंगी,  
इच्छाशक्ति की लौ बुझ जाएगी,  
और तुम रह जाओगे अकेले,  
एक तिनके के सहारे की आस में।  
जब यह आभास तुम्हें घेर लेंगे,  
तो कोई भी तुम्हारा न होगा।  
बस एक गहरी चुप्पी,  
जो तुम्हारे अंतर्मन को घेर लेगी।  
तुम्हारी दुनिया, तुम्हारे सपने,  
सब बिखर जाएंगे इस छलावे के जाल में।  
इसलिए, बचना, संभलना,  
इन आभासों की खामोशियों से।

©କିଶାନ୍  Writer  Ana pandey  Richa Chaubey  Silent writer  Aj stories 
#nojohindi #L♥️ve #trend #Tranding #poem #Ka  hindi poetry poetry lovers poetry in hindi deep poetry in urdu sad poetry