मेरा प्यार कोई ख्वाब नहीं बल्कि हक़ीक़ी है, अगर दिल में एहसास हो तो समझ आएगा। भले ही आज हंँस रहा है सारा जमाना मुझ पर, कल वो दिन भी होगा जब सारा जमाना सर झुकाएगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हक़ीक़ी" "haqiiqii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सच्चा, असली, वास्तविक, यथार्थ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है real, actual. अब तक आप अपनी रचनाओं में सच्चा, असली शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हक़ीक़ी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- औरत के ख़ुदा दो हैं हक़ीक़ी ओ मजाज़ी पर उस के लिए कोई भी अच्छा नहीं होता