Nojoto: Largest Storytelling Platform

यीशु के जैसा कौन है, कोई नहीं वह हमसे इतना प्यार

यीशु के जैसा कौन है,
 कोई नहीं वह हमसे इतना प्यार करते हैं,
 कि  हम सबके, अपराधों के  क्रूस के, बोझ  को खुद उठाए, कोड़ों के जो मार हमें मिलने थे, वह स्वयं शरीर पर झेले, जो खून क्रूस पर , बहे वह खून हम सबों के, पापों के कारण बहे है।
कौन है जो मेरे येशु को  कोड़ों से मारा, मेरे बाप ने कौन है जो उन्हें, घाव का दर्द को सहने पर मजबूर किया हम सबों के प्यार ने, तो क्या यीशु के क्रूस  से गिरते लहू से, हम अपने पापों को धो कर, उनके सच्चे मित्र नहीं बन सकते, उनके जैसा सच्चा मित्र, इस संसार में कोई नहीं है सारे जहां  से थक कर हम यीशु के शरण में ही आते हैं, तो क्यों नहीं यह चालीसा काल में, अपने पापों के क्षमा मांगते हुए, उनके सामने सर झुका ए, वह इतने दयालु हैं कि सब अपराध, क्षमा कर देते है, आओ हम सब यीशु के शरण जाए उन्हीं की चरण अनंत सुख मिलेगा जय यीशु।

©Sweety Anthony #Easter
यीशु के जैसा कौन है,
 कोई नहीं वह हमसे इतना प्यार करते हैं,
 कि  हम सबके, अपराधों के  क्रूस के, बोझ  को खुद उठाए, कोड़ों के जो मार हमें मिलने थे, वह स्वयं शरीर पर झेले, जो खून क्रूस पर , बहे वह खून हम सबों के, पापों के कारण बहे है।
कौन है जो मेरे येशु को  कोड़ों से मारा, मेरे बाप ने कौन है जो उन्हें, घाव का दर्द को सहने पर मजबूर किया हम सबों के प्यार ने, तो क्या यीशु के क्रूस  से गिरते लहू से, हम अपने पापों को धो कर, उनके सच्चे मित्र नहीं बन सकते, उनके जैसा सच्चा मित्र, इस संसार में कोई नहीं है सारे जहां  से थक कर हम यीशु के शरण में ही आते हैं, तो क्यों नहीं यह चालीसा काल में, अपने पापों के क्षमा मांगते हुए, उनके सामने सर झुका ए, वह इतने दयालु हैं कि सब अपराध, क्षमा कर देते है, आओ हम सब यीशु के शरण जाए उन्हीं की चरण अनंत सुख मिलेगा जय यीशु।

©Sweety Anthony #Easter