Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुढ़ापा है बुढ़ापा सत्य जीवन का एक दिन सबको आना है

बुढ़ापा
है बुढ़ापा सत्य जीवन का एक दिन सबको आना है
बितते हुए हर पल के साथ बुढ़ापे की और बढ़ते जाना है
होती जाती है हड्डीया कमजोर और 
रोगप्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है
है बुढ़ापे की निशानियां धीरे धीरे नजर आने लगती है
धुंधला दिखना ,सुनाई ना देना , 
चलने फिरने में होने लगती परेशानी है
शरीर हो जाता है कमजोर जब खाने पीने में होती परेशानी है
भूलने लगते है जब बाते छोटी छोटी 
जब बुढ़ापा आने लगता है
साथ चाहिए होता है जिस समय अपनो का 
और उसी समय उनको अनदेखा करने का सफर चालू हो जाता है
घर की है जो नीव 
हर फैसला जिसका माना जाता था कभी
उस मुखिया को है नही समझ करके 
अब हर फैसले से दूर रखा जाता है
देख कर अपनी ऐसी हालत वो खुद पर तरस खाता है
सोच किसी अनकही कहानी में फिर डूब जाता है
टूट रहा है जब शरीर से उसके मन को तोड़ा जाता है
जाने अनजाने में ही पर उन्हें दर्द दिया जाता है

ना लो हर फैसले में राय उनकी पर कुछ में तो उनको शामिल करो
रखो ख्याल उनका और है वो हमारे परिवार का अहम हिस्सा 
ऐसा उनको विश्वास दिलाओ
बुढ़ापा है एक सत्य जीवन का पर उसको थोड़ा आसान करो
दे उनको अपनत्व का भाव 
उनको मन को थोड़ा प्रश्नचित रखो
है बुढ़ापा आना सबको 
इसलिए खुद को उनकी जगह रख कर हर बात तुम सोचो
अपनो बुजुर्गो का करो सम्मान और उनका मान रखो

©Neel.
  बुढ़ापा  poetry quotes poetry lovers sad poetry hindi poetry on life
niranjanadange7748

Neel.

New Creator
streak icon5

बुढ़ापा poetry quotes poetry lovers sad poetry hindi poetry on life #Poetry

99 Views