क्या गवाही दूँ, क्या हाल सुनाऊँ अपने इस दिल-ए-रेज़ा का, के फ़ज़ा भी सज़ा, बिन तेरे क्या मेरा, सब ख़फ़ा मुझसे ऐ मेरे कल्ब-ए-जुज़। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "जुज़" "juz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है खण्ड, भाग, टुकड़ा, हिस्सा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है part, portion. अब तक आप अपनी रचनाओं में हिस्सा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द जुज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ग़म-ए-हस्ती का 'असद' किस से हो जुज़ मर्ग इलाज शम्अ हर रंग में जलती है सहर होते तक