Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश का ये मौसम उफ़ , याद तुम्हारी लाया है ..! जो

 बारिश का ये मौसम उफ़ ,
याद तुम्हारी लाया है ..!
जो साथ बिताये पल थे हमने,
 उनकी सौगात लाया है..!
 साथ मिलो यूँ भिगो संग में ,
समय सुनहरा आया है ..!
खुशियों की ही बातें होंगी ,
वापस जो तुमको पाया है ..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #hibiscussabdariffa #uff