Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो मैंऔर तुम अब मिलते हैं वहां, ये आसमां-ओ-जमीं म

चलो मैंऔर तुम अब मिलते हैं वहां,
ये आसमां-ओ-जमीं मिलते हैं जहां,
जब फक़त मुझे सुनो - मैं तुझे सुनूं,
ऐसे लम्हा-ए-फुर्सत मिलते हैं कहां,
समंदर बतिया रहाअपने साहिल से,
ऐसे नसीब तो सबको मिलते हैं कहां,
गुफ्तगू होने दो अब दिलों के दरम्यां,
सब कुछ भूलकर अब मिलते हैं यहां,
चलो छोडो जग की बातें,क्या करना,
जग की बातें करने को मिलते हैं यहां,
जिस्म पसंदी भी होंगे कुछ लोग यहां,
पसंद सुनने को "शील" मिलते हैं यहां,

©Sheel Sahab
  #loversday
#trending #viralseen #viralpost 
#valentinesweek 
#BachchanSahab 
#mohabbat
#DilKaSukoon #aamilqureshi  Internet Jockey Jugal Kisओर प्रभाकर अजय शिवा सेन SnehaD Gupta ( writer)  vinodsaini