Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहती है दुनिया जिसे इश्क जानेमन उस एक लब्ज़ में छु

कहती है दुनिया जिसे इश्क जानेमन
उस एक लब्ज़ में छुपी कायनात है
गिर जाते हैं जब तख्त कदमों में 
उस मोहब्बत से खुद ही गैर हो जाते हैं

कोई आन्हें भरता है, कोई जिल्लत से जीता है
बनते नही ताज महल अक्सर बागबानों में
इल्म न होता इंसानों को मीलों और कोसों तक
पर जलते दिलों का धुआं तारों को धुंधला कर जाता है

कहते हैं जब प्यार हो तो
दिए जल उठते हैं
पर लौ की कुर्बानी रोशनी से ही नही
तलवों की कालिक से पता चलती है
— % & Inspired from song Ayat, Bajirao Mastani

#hindiquotes #hindipoetry #hindipoem #diya #love #burn
कहती है दुनिया जिसे इश्क जानेमन
उस एक लब्ज़ में छुपी कायनात है
गिर जाते हैं जब तख्त कदमों में 
उस मोहब्बत से खुद ही गैर हो जाते हैं

कोई आन्हें भरता है, कोई जिल्लत से जीता है
बनते नही ताज महल अक्सर बागबानों में
इल्म न होता इंसानों को मीलों और कोसों तक
पर जलते दिलों का धुआं तारों को धुंधला कर जाता है

कहते हैं जब प्यार हो तो
दिए जल उठते हैं
पर लौ की कुर्बानी रोशनी से ही नही
तलवों की कालिक से पता चलती है
— % & Inspired from song Ayat, Bajirao Mastani

#hindiquotes #hindipoetry #hindipoem #diya #love #burn