Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में उसकी याद के शरारे रह गए यानी उसके बगैर हम

दिल में उसकी याद के शरारे रह गए
यानी उसके बगैर हम अधूरे रह गए

मोहब्बत चली गई रेल गाड़ी में बैठ कर 
और हम वहा हाथ हिलाते रह गए

एक आद हो तो मैं बताऊं तुम्हे
मेरे नजाने कितने ख्वाब अधूरे रह गए

वो तो चली गई बांध कर सारी खुशियां
ढेर सारे आंसू दामन में हमारे रह गए

बड़ी चालाक थी पार कर लिया समंदर सारा 
और हम बुद्धू वही किनारे रह गए

उसे मिली नींद ए चैन और सुकून की
हमारे हिस्से क्यू गिनने के लिए तारे रह गए

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #moonnight