डर लगता है जिन गलियों में सबको, उन गालियों में चलता हमारा नाम है। अधिवक्ता कहते हैं हमको श्रीमान, और मुक़दमा लड़ना हमारा काम है। मुव्किल के ताबूत की आखिरी कील है, इसलिए लोग कहते हमें वकील हैं। कोई दुःख में करता है याद, तो कोई संकट में आता है, हमें बचा लो! वकील साहब, भय से वह चिल्लाता है। ---------------- आनन्द ©आनन्द कुमार #वकील #अधिवक्ता #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi