Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशियों से भरा था बचपन मेरा छोटी छोटी आँखो में खाव

 खुशियों से भरा था बचपन मेरा छोटी छोटी आँखो में खाव्ब बहुत थे 
पंख लगा अज़ादी के अब उड़ने के खाव्ब बहुत थे 
बैठ के कांधे पे बाबा के ये जहां उसने दिखाया था 
माँ ने हाथ पकड़ के यू चलना मुझे सिखाया था 
रोज़ बताती थी मुझको, अब जिस्म नया सा आया है 
छुपा के रखना इसको सबसे, बाहर बस हवस का साया है
. 
बस मेट्रो गली चौराहा हर जगहा जिस्म के भूके बैठे हैं
 खुशियों से भरा था बचपन मेरा छोटी छोटी आँखो में खाव्ब बहुत थे 
पंख लगा अज़ादी के अब उड़ने के खाव्ब बहुत थे 
बैठ के कांधे पे बाबा के ये जहां उसने दिखाया था 
माँ ने हाथ पकड़ के यू चलना मुझे सिखाया था 
रोज़ बताती थी मुझको, अब जिस्म नया सा आया है 
छुपा के रखना इसको सबसे, बाहर बस हवस का साया है
. 
बस मेट्रो गली चौराहा हर जगहा जिस्म के भूके बैठे हैं