Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल में उठी गहरी उदासी, मन में छाई है बेचैनी

White दिल में उठी गहरी उदासी, मन में छाई है बेचैनी,
खोया हुआ हूं कहीं, खुद खो गया हूं मैं।
आंसू बहते हैं आँखों से, दिल में छूटी खलबली,
समय चुपचाप बीतता है, तन्हाई में मिलती है जिंदगी की सजग तस्वीरें।

खोया हुआ हूं अपनी खोज में, धुंधले हैं सपने और आस,
दर्द की गहराईयों में, बिखर रहा हूं खुद मैं।
जीवन की कसौटियों में, खो गई है मेरी मुस्कान,
उदास हूं, बेचैन हूं, खोया हुआ हूं अपनी तकदीर की 
लड़ाई में।

©AARPANN JAIIN
  #SAD #upset #depression #alone #cry #dead #Feel #feelings